scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार के लिए सियासी सरगर्मियों का दिन, चिराग पासवान का नीतीश के खिलाफ हल्ला बोल

बिहार के लिए सियासी सरगर्मियों का दिन, चिराग पासवान का नीतीश के खिलाफ हल्ला बोल

बिहार के लिए सियासी सरगर्मियों का दिन है. रांची में लालू यादव को चारा घोटाले के पांचवे केस में दोषी करार दिया गया है तो पटना में नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग पासवान ने हल्ला बोल दिया है. चिराग पासवान ने आज नीतीश कुमार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राजभवन तक के लिए मार्च निकाला. इस दौरान एलजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई. पुलिस की लाठी से एक महिला कार्यकर्ता जख्मी हो गई. पुलिस ने चिराग पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Chirag Paswan's Lok Janshakti Partry (LJP) workers were engaged in a scuffle with the administration in Patna during a protest against the Nitish Kumar-led Bihar government over employment issues. The police resorted to lathi-charge (Baton charge), water cannon to control the protesters. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement