बिहार में एनडीए दावा कर रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू टूटने वाली है. गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया कि जेडीयू के दिग्गज नेता पार्टी को तोड़ने वाले हैं, तो उपेंद्र कुशवाहा ने भी दावा कर दिया कि नीतीश सरकार के कई मंत्री, सांसद और पार्टी के बड़े नेता पार्टी तोड़ सकते हैं, अब बिहार की सियासत सुलगी हुई है.
In Bihar, NDA is claiming that Nitish Kumar's party JDU is going to break. Minister of State for Home Nityanand Rai claimed that veteran leaders of JDU are going to break the party, while Upendra Kushwaha also claimed that many ministers, MPs and big leaders of the Nitish government can break the party, now the politics of Bihar is on fire.