scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Politics: PK का दावा, नीतीश ने बताया 'बहकावा', देखें बिहार में सियासी घमासान

Bihar Politics: PK का दावा, नीतीश ने बताया 'बहकावा', देखें बिहार में सियासी घमासान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर ने आरोपों की झड़ी लगा रखी है. हाल ही में उन्होंने कहा कि नीतीश उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे लेकिन प्रशांत किशोर ने खुद मना कर दिया. अब नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर एक बड़ा सियासी बम फोड़ दिया है. जन सुराज यात्रा में जुटे प्रशांत किशोर ने ऐसा बयान दिया कि खुद सीएम नीतीश कुमार को सफाई देनी पड़ी. प्रशांत किशोर के ऑफर वाले बयान पर अपनी बात कहनी पड़ी क्योंकि कुछ दिन पहले जब दोनों की मुलाकात हुई तो इस मुलाकात की बिहार की सियासत में बड़ी चर्चा हुई थी. देखें ये खबर.

Bihar is witnessing new politics these days. Hours after Bihar Chief Minister Nitish Kumar alleged that poll strategist Prashant Kishor worked on the BJP's agenda, Kishor launched a scathing attack on the CM, saying age was catching up to him. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement