विपक्षी एकता की नीतीश कुमार की कोशिश को झटका मिला है. आज वो भुवनेश्वर में नवीन पटनायक से मिले लेकिन बाद में पटनायक ने कह दिया कि 2024 मे एकता पर बात नहीं बनी. नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे अच्छे रिश्ते है. नीतीश अब उद्दव ठाकरे और पवार से भी मिलेंगे. देखें पूरी खबर.
Nitish Kumar's attempt at opposition unity has received a setback. On Tuesday, he met Naveen Patnaik in Bhubaneswar but later Patnaik said that it didn't work. Nitish Kumar said that we have good relations. Nitish will now meet Uddav Thackeray and Pawar as well. Watch this video.