scorecardresearch
 
Advertisement

2024 के चुनाव से पहले बिहार में सियासी संग्राम, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए गए पोस्टर-बैनर

2024 के चुनाव से पहले बिहार में सियासी संग्राम, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए गए पोस्टर-बैनर

बिहार की राजनीति में भूचाल आता नजर आ रहा है. 2024 के चुनाव से पहले बिहार में हलचल तेज है, लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार ईडी की जद में है, नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में ईडी का शिकंजा जितना तेज कस रहा है राजनीति भी उतनी ही तीव्र गति से हो रही है. आज पटना में केंद्र सरकार के खिलाफ पोस्टर बैनर लगाए गए. आरोप लगाए जा रहे हैं कि विपक्षियों को जांच एजेंसियों के जरिए परेशान किया जा रहा है.

There is a stir in Bihar ahead of the 2024 elections. Lalu Prasad Yadav's entire family is under the radar of ED. Posters and banners were pasted against the central government in Patna today. Allegations are being made that the opposition is being harassed through the investigative agencies.

Advertisement
Advertisement