scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Politics: बिहार में NDA को एक और झटके की तैयारी, पारस गुट के 3 सांसद छोड़ेंगे साथ

Bihar Politics: बिहार में NDA को एक और झटके की तैयारी, पारस गुट के 3 सांसद छोड़ेंगे साथ

बिहार में नीतीश कुमार ने साथी बदला, पुराने साथी पर जमकर कोसा, नई सरकार बनी, नई तकरार हुई और बिहार में ये सियासी तकरार, फिलहाल थमती नहीं दिख रही है. बात दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अब खबर है कि नीतीश कुमार ने NDA को एक और झटका देने की तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि लोकजनशक्ति पार्टी के पारस गुट के तीन सांसद महागठबंधन के साथ जा सके हैं. सूत्रों के मुताबिक खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर RJD में वहीं वैशाली से सांसद वीणा सिंह और नवादा के सांसद चंदन सिंह जेडीयू में जा सकते हैं. साफ है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमले साथ आगे की रणनीति पर भी काम शुरू कर दिया है और नीतीश के ऐसे ही दांव के चलते 24 के चुनाव में उनकी पीएम पद की उम्मीदवारी के दावे किए जा रहे हैं.

In Bihar, Nitish Kumar changed his partner, formed a new government, and lashed out at his old partner. But this political strife does not seem to end. Reportedly, three MPs of the Paras faction of the Lok Janshakti Party can leave NDA and join the Grand Alliance. This will be a big blow for NDA. Watch this report.

Advertisement
Advertisement