scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Politics: बैठक में तेजप्रताप यादव संग पहुंचे उनके जीजा, BJP को म‍िल गया नया मुद्दा

Bihar Politics: बैठक में तेजप्रताप यादव संग पहुंचे उनके जीजा, BJP को म‍िल गया नया मुद्दा

बिहार की सियासत में जीजाजी की एंट्री हो चुकी है. तेज प्रताप के साथ सरकारी बैठक में जीजा जी की मौजूदगी ने एक बार फिर बीजेपी को नया मुद्दा दे दिया है. बीजेपी परिवारवाद को लेकर एक बार फिर आरजेडी को घेर रही है. प्रदूषण कंट्रोल की बैठक में नए वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव अपने जीजा शैलेश कुमार के साथ पहुंच गए. शैलेश बिहार सरकार में किसी पद पर नहीं हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर किस हैसियत से वो मीटिंग का हिस्सा थे. देखें ये वीडियो.

In the meeting of pollution control, new Forest and Environment Minister Tej Pratap Yadav reached along with his brother-in-law Shailesh Kumar. Shailesh is not holding any post in the Bihar government. This has once again given a new issue to the BJP. BJP is once again besieging RJD regarding familyism. Now the question arises that in what capacity he was a part of the meeting. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement