scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Politics: बिहार के सियासी संकट पर क्या बोले शाहनवाज हुसैन? देखें

Bihar Politics: बिहार के सियासी संकट पर क्या बोले शाहनवाज हुसैन? देखें

जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार को बीजेपी ने सीएम बनाया था. तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी. कई मुद्दों पर दोनों पार्टी के नेता अलग-अलग बयानबाजी भी करते दिखे थे. अब ये तय हो गया है कि बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन टूट गया है. बिहार में बाजी पलट गई है. नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है और अब वो फिर से आरजेडी के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं. इस बीच बीजेपी के सभी 16 मंत्री राजभवन जा कर अपना इस्तीफा राज्यपाल को दें. इस पर शाहनवाज हुसैन ने क्या कहा? देखें ये वीडियो.

JDU and BJP had fought the 2020 Bihar assembly elections together. Nitish Kumar was made CM by BJP even after getting less seats. Since then there was a tussle going on between the two parties. The leaders of both the parties were also seen making different statements on many issues. Now it has been decided that the alliance of JDU with BJP has been broken. What did BJP minister Shahnawaz Hussain say on this? Watch this video.

Advertisement
Advertisement