scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar में 24 घंटे में 6133 नए Corona केस, राजगीर में नेचर सफारी बंद

Bihar में 24 घंटे में 6133 नए Corona केस, राजगीर में नेचर सफारी बंद

बिहार में भी कोरोना ग्राफ में तेजी से इजाफा हुआ है. वहां एक दिन में 6133 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के बढ़ते संकट के बीच बिहार के नालंदा में राजगीर में नेचर सफारी को बंद करने का फैसला लिया गया है. इतना ही नहीं, पटना में जदयू ने अपना दफ्तर 20 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है. वहीं, राजद का दफ्तर पहले से ही बंद हो गया है. दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने दफ्तरों में आने वाले लोगों की संख्या में कटौती की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In view of the rising number of Covid cases in Nalanda and its neighbouring districts, the district administration on Thursday decided to shut Rajgir’s Nature Safari for an indefinite period. In Bihar, positive cases of COVID-19 is increasing rapidly. Six thousand 133 cases were reported yesterday. This is the highest number in a single day. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement