scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: बाढ़ से दो फाड़ हुई Motihari की सड़क, पानी से घिरे 50 गांव

Bihar: बाढ़ से दो फाड़ हुई Motihari की सड़क, पानी से घिरे 50 गांव

देश के कई राज्यों समेत बिहार में भी बारिश हो रही है, जिसने सड़कों को बेजान बना दिया है. बिहार के मोतिहारी में देखते देखते सड़क पानी में समा गई. जिस सड़क ने जल समाधि ली वो मोतिहारी को पकड़ी दयाल और मधुबन से जोड़ने वाली सड़क थी. जो चंद सेकंड में बारिश के पानी से बह गई. इसके अलावा बिहार का मोतिहारी इलाका बाढ़ की चपेट में है. आसपास के 50 गांव चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं. टापू बने हुए हैं. मोतिहारी जिले में रहने वाले ये लोग पानी की निकासी न होने का खामियाजा भुगत रहे हैं. जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. देखें

Heavy rainfall in Bihar has triggered floods in various districts of state. Flash floods have hit Bihar's many district since water levels of the river have increased due to the rain. In Motihari, the road splits into two parts. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement