scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar News: किस राह पर नीतीश कुमार, अटकलों का लगा बाजार?

Bihar News: किस राह पर नीतीश कुमार, अटकलों का लगा बाजार?

बिहार में अलग-अलग तरह की अफवाहें तैर रही हैं, सवाल उठाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार क्या एनडीए का हिस्सा एक बार फिर से होंगे. ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि नीतीश कुमार एक तो इंडिया गठबंधन के उस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जहां वो मुख्य अतिथि थे. दूसरी बात ये है कि नीतीश कुमार ने सचिवालय का औचक दौरा किया और बताया जा रहा है कि आरजेडी कोटे के मंत्रियों की दफ्तरों में गैरमौजूदगी से वो नाराज हो गए तो फिर उसी सवाल पर आते हैं कि नीतीश के मन में आखिर है क्या ।

Different types of rumors are floating in Bihar, questions are being raised whether Nitish Kumar will be a part of NDA once again. These questions are being raised because Nitish Kumar did not attend the program of India Alliance where he was the chief guest.

Advertisement
Advertisement