बाढ़ से बेहाल बिहार के अस्पतालों के सामने मुश्किलों की कोई कमी नहीं है. कोरोना काल में बेरोजगारी की मार और यास तूफान का कहर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि नीतीश सरकार ने अस्पताल के लिए नर्सों की भर्ती का आदेश दिया लेकिन ये आदेश भी इंतजाम के सामने फेल हो गया. सहरसा में कल बारिश के बीच भर्ती के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी. जिसे संभालना मुश्किल हो गया. देखिए रोहित सिंह की ये रिपोर्ट.
In Bihar's Saharsa, recruitment drive, which was conducted to fill 67 nurse posts, had to be cancelled after aspirants flouted all Covid- related norms including the need to maintain social distancing. The authorities cancelled the drive as the situation went out of control. Watch ground report.