बिहार के भागलपुर में रविवार को निर्माणाधीन पुल भरभराकर गंगा नदी में गिर गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि चार साल पहले नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था. इस पुल की लागत 1700 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है. इस पर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. देखें क्या कहा.
In Bihar's Bhagalpur, a bridge under construction collapsed in the river Ganges on Sunday. According to the sources, there was no loss of life or property in the accident. It is being told that Nitish Kumar had laid the foundation stone of this bridge four years ago. What did Nitish Kumar say on this mishap? Watch this video.