scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: जो वेंटिलेटर बचा सकते हैं जान, अस्पताल के कमरे में फांक रहे धूल

Bihar: जो वेंटिलेटर बचा सकते हैं जान, अस्पताल के कमरे में फांक रहे धूल

देश के अलग-अलग राज्यों में अभी जितनी मौत कोरोना से हो रही हैं, उसमे एक बड़ा हिस्सा महामारी से लड़ने में नाकामयाब सरकारी प्रबंधन, सरकारी अस्पतालों की फेल व्यवस्था और कोरोना से बचाव में मृत सरकारी इच्छाशक्ति के कारण है. ऐसे में आम लोगों के प्राण कोरोना तब छीन ले रहा है, जब उन जिंदगियों को बचाने वाले वेंटिलेटर कमरों में बंद पड़े हैं, धूल खा रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना से छह घंटे की दूरी पर मौजूद अररिया के सरकारी सदर अस्पताल में लाइफ सेविंग मशीन महीनों से धूल फांक रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Six ventilators received from Prime Minister's Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations (PM CARES) Fund last year for Araria Sadar Hospital are still gathering dust despite surge in Covid cases in the district. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement