scorecardresearch
 
Advertisement

सासाराम से बिहारशरीफ तक एक्शन में बिहार पुलिस, STF और अर्ध-सैनिकबल

सासाराम से बिहारशरीफ तक एक्शन में बिहार पुलिस, STF और अर्ध-सैनिकबल

रामनवमी (30 मार्च) के दिन बिहार के कई हिस्सों में हिंसा भड़की थी. वहीं शनिवार रात को फिर से बिहार शरीफ और सासाराम में हिंसा हुई. ऐसे में सूबे के हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के गवर्नर राजेंद्र अर्लेकर से बातचीत की है. अर्द्धसैनिक बलों की 10 और कंपनियां बिहार रवाना हो गईं हैं. देखें पूरी खबर.

Advertisement
Advertisement