scorecardresearch
 
Advertisement

'रामनवमी शोभायात्रा में पत्थरबाजी बंद करो', हिंसा पर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन

'रामनवमी शोभायात्रा में पत्थरबाजी बंद करो', हिंसा पर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन

बिहार हिंसा को लेकर आज बिहार विधानसभा में हंगामा हो गया. सासाराम और बिहार शरीफ की घटना लेकर नहीं चल पाई बिहार विधानसभा. बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. टेबलों पर कुर्सियां रख दी गईं, इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.बीजेपी नीतीश सरकार पर नाकामी का आरोप लगा रही है.

Bihar Vidhan Sabha witnessed protest over Bihar violence in the complex on Monday. The ruckus over this violence did not led the proceedings in Vidhan Sabha go well. BJP MLAs demonstrated in the complex and proceeding as postponed.

Advertisement
Advertisement