बिहार में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा ने वहां की सियासत को गरमा दिया है. सासाराम और बिहारशरीफ की हिंसा को लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह ने लालू यादव की दुखती रग को दबाते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज फिर से लौट आया है, यानी कानून का कोई इकबाल नहीं रहा. गृहमंत्री ने इसके पीछे दलील दी कि ये सब इसलिए हुआ है कि लालू की गोद में सत्ता के लिए नीतीश कुमार बैठ गए हैं.