scorecardresearch
 
Advertisement

हिंसा की आग में सुलगा बिहार, 100 से ज्यादा हुईं गिरफ्तारियां, JDU ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हिंसा की आग में सुलगा बिहार, 100 से ज्यादा हुईं गिरफ्तारियां, JDU ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिहारशरीफ में हुई सांप्रदायिक हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई है. बीती रात पहाड़पुर क्षेत्र में फायरिंग हुई थी जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे. जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा है. बिहार हिंसा में अब तक कुल 106 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें बिहार शरीफ से 80 और सासाराम से 26 लोग अरेस्ट किए गए हैं. इस पर जेडीयू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. देखें ये वीडियो.

In the wake of huge violence in Biharsharif and Sasaram, the police security have been beefed up in sensitive prone areas. The schools have been shut down till April 4 to avoid any kind of inconveniences. JDU held press conference over this burning issue and jibed at BJP. Watch this video.

Advertisement
Advertisement