यास तूफान बंगाल और ओडिशा से भले ही गुजर चुका हो लेकिन कमजोर होकर बिहार पहुंचे तूफान ने यहा भी ऐसी छाप छोड़ी कि नीतीश सरकार पानी पानी हो गई. थोड़ी सी बारिश में राजधानी पटना का हाल तालाब जैसा बन गया और तो और कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले अस्पताल भी सिस्टम के मर्ज से बच नहीं पाए. देखें बिहार के अस्पतालों की ये रिपोर्ट.
The covid hospital in Bihar witnessed a heavy downpour on Thursday night that led to waterlogging. As a result, the hospital management was disturbed and patients were in trouble. The medicines and other medical equipment were seen floating in the water, the covid ward was turned into a pool. Watch this report of mismanagement from Patna.