पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना में गिरफ्तार किया गया है. उनपर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का आरोप है. पप्पू यादव को पटना के गांधी मैदान थाने ले जाया गया है. पप्पू कोरोना काल में लोगों की मदद करके सुर्खियों में हैं लेकिन विवाद उस वक्त खड़ा हो गया था जब उन्होंने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के क्षेत्र से कई एंबुलेंस बरामद की थी. देखें
Pappu Yadav was arrested from his residence on Tuesday morning for allegedly moving around in a vehicle in Patna, violating the Covid-19 protocols. Pappu Yadav, however, said he was helping families.