scorecardresearch
 
Advertisement

'दिलों को जोड़ने की जरूरत', बिहार शरीफ में हिंसा के बाद सद्भावना मार्च

'दिलों को जोड़ने की जरूरत', बिहार शरीफ में हिंसा के बाद सद्भावना मार्च

बिहार में रामनवमी पर दो समुदाय के बीच हिंसा के तीन दिन बाद बिहारशरीफ में सदभावना मार्च निकाला गया है. हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग सदभाव बनाने के लिए सड़कों पर निकले हैं. इस मार्च के जरिए ये दिखाने की कोशिश हो रही है कि बिहारशरीफ में हालात नियंत्रण हैं. शहर में सामान्य हालात बहाल होने लगा है, हालांकि शहर में धारा 144 लागू है. बाजार दो बजे तक खुले रखने की अनुमति है.

In the wake of brining peace in Bihar, Sadhbhawna rally was carried out by police officials and other people. This was an endeavour to bring peace in the state. The situation has come under control after implementation of Section 144. Watch this video.

Advertisement
Advertisement