उदयपुर जैसा कांड सीतामढ़ी में सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस युवक को नूपुर शर्मा का वीडियो देखना महंगा पड़ गया. दर्ज FIR के मुताबिक सीतामढ़ी में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है. उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. आनन-फानन में उसे दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है,जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है, वहीं घटना के दो आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है क्योंकि एफआईआर में नूपुर शर्मा का नाम हटा दिया गया है लेकिन जख्मी युवक ने दरभंगा में इलाज के दौरान बयान दिया है कि नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के कारण उस पर हमला हुआ है.
A young man in Bihar’s Sitamarhi district was stabbed multiple times by a group of men for allegedly watching a video of suspended BJP spokesperson Nupur Sharma, who kicked off a massive row over her remarks on Prophet Muhammad.