scorecardresearch
 
Advertisement

Nitish Kumar को जेल भेजने की धमकी देने वाले नेता से बीजेपी ने मांगा जवाब, JDU ने बताया 'शराब कारोबारी'

Nitish Kumar को जेल भेजने की धमकी देने वाले नेता से बीजेपी ने मांगा जवाब, JDU ने बताया 'शराब कारोबारी'

बिहार में सियासत एक बार फिर गर्म होने लगी है. गठबंधन की सरकार में तकरार दिख रहा है. जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी के बीच तनातनी की खबरें सामने आयी हैं. बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घोटालेबाज, जेल भेज देने की बात कह डाली. जिस पर अब ऐक्शन हुआ है. बीजेपी अनुशासन समिति ने टुन्ना पांडेय के खिलाफ नोटिस जारी किया है. जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा- नीतीश कुमार को कोई जेल नहीं भेजवा सकता. टुन्ना पांडेय पुराने शराब के व्यवसायी हैं. देखें वीडियो.

Politics engulfs in Bihar a controversial statement of Bhartiya Janta Party MLC Tunna Pandey. BJP MLC slams Nitish Kumar, and claims CM's hands are in a liquor scam and he needs to go jail. Meanwhile, BJP disciplinary committee issued a notice against Tunna Pandey. JDU leader Sanjay Singh attacks Tunna Pandey and said CM no one can send Nitish Kumar to jail. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement