scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Controversy: नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर चाकू से गोदा! चश्मदीद ने सुनाई पूरी कहानी

Nupur Sharma Controversy: नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर चाकू से गोदा! चश्मदीद ने सुनाई पूरी कहानी

राजस्थान और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में भी नूपुर शर्मा के समर्थक पर हमला होने का मामला सामने आया है. सीतामढ़ी के अंकित झा और उसके घरवालों का आरोप है कि नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर उस पर चाकू से हमला किया गया. आरोप है कि बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर अंकित पर 6 बार चाकू से हमला किया गया. फिलहाल पीड़ित की हालत गंभीर है और दरभंगा के DMCH के ICU में उसका इलाज चल रहा है. अंकित का चाकू लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है. चश्मदीदों का कहना है कि भरे बाजार में दौड़ा-दौड़कर अंकित को छह बार चाकू घोंपा गया. देखें ये रिपोर्ट.

After Rajasthan and Maharashtra, now a case of attack on Nupur Sharma's supporter has come to light in Bihar. Sitamarhi's Ankit Jha allege that he was attacked with a knife while watching the video of Nupur Sharma. It is alleged that Ankit was attacked 6 times with a knife.

Advertisement
Advertisement