गंगा नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण पटना के दियारा इलाके के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. गंगा में हो रही जल वृद्धि के कारण जिला प्रशासन ने पीपा पुल को बंद कर दिया है, जिसके कारण अब दियारा के इलाकों में रहने वाले लोगों को पटना ले जाने के लिए केवल नाव का ही सहारा बचा है. नासरीगंज घाट पर पटना से दियारा इलाके को जोड़ने के लिए बड़े-बड़े निजी नाव का आवागमन जारी है. इन नावों पर आम लोगों के साथ-साथ मोटरसाइकिल, साइकिल लादकर दियारा क्षेत्र में पहुंचाई जा रही है. देखें पूरा वीडियो.
Many villages in Diara area of Patna have lost contact with the district headquarters Due to the ever-increasing water level in the Ganges river. The district administration has closed the pipe bridge Due to the rising water in the Ganges. Only the boat is left to take the people living in the areas of Diara to Patna. The movement of big private boats is going on to connect Patna to the Diara area at Nasriganj Ghat.