scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: Buxar में गंगा में तैरते मिले ढेरों शव, घाट पर ही JCB से गड्ढा खोदकर दफनाया

Bihar: Buxar में गंगा में तैरते मिले ढेरों शव, घाट पर ही JCB से गड्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के बक्सर में गंगा में तैरते शवों की तस्वीर से देश हिल गया है. हमने कल आपको कोरोना की ये सबसे भयानक हकीकत दिखाई थी. इसके बाद 24 घंटे में बक्सर की तस्वीर बदल गई. घाट पर पड़े शवों को जेसीबी की सहायता से जमीन में दफ़न कर दिया गया. लेकिन आज भी बक्सर में गंगा के तट पर शव बहकर आए हैं. इन शवों की भले ही सरकारी आंकड़ों में गिनती न हो, लेकिन गंगा की लहरों पर बहकर आ रहे ये शव कह रहे हैं कि उन्हें अपनों ने ही बहाया है. यूपी से बिहार तक गंगा की लहरों पर ये शव तैर रहे हैं. ये वो शव हैं जिन्हें अंतिम संस्कार तक नसीब नहीं हुआ. सवाल ये है कि गंगा में इन शवों को बहाने की नौबत क्यों आई? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

People were shocked as pictures of bloated bodies at Mahadev Ghat in Bihar's Buxar district flooded social media on Monday. The recovery of the dead bodies in such large numbers has left people shocked. As soon as the incident came into the light, the administration came into action, and all the dead bodies were buried together with the JCB at the ghat.

Advertisement
Advertisement