यूं तो लोग खुद के लिए शोहरत पाने या मशहूर होने के लिए क्या नहीं कर गुजरते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि किसी का बिना किसी महत्वाकांक्षा के किया काम उन्हें मशहूर बना देता है. ऐसा ही कुछ नजर आता है सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में गाना गा रही लडकी के साथ. इस वायरल वीडियो में एक स्कूली छात्रा स्कूल में ही माता-पिता को समर्पित भोजपुरी गीत 'कर्जा न कबो माई-बाप के भराई हो' गा रही है. छात्रा ने अपनी मधुर आवाज में गाने को इस तरह से गाया है कि सुनने वाला भावुक हो जाए. ये वीडियो बिहार के बक्सर का बताया जा रहा है और उस लडकी का नाम शिवानी.