रविवार को उपचुनाव के बड़े ही चौकाने वाले नतीजे आए. गोपालगंज से बीजेपी की जीत के लिए ओवैसी को जिम्मेदार बताया जा रहा है. ओवैसी की पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताने पर बीजेपी के शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दोनों दल नदी के दो छोर हैं. एआईएआईएम कभी बीजेपी की बी टीम नहीं हो सकती.
Very shocking results of the by-elections came on Sunday. Owaisi is being blamed for BJP's victory from Gopalganj. On describing Owaisi's party as the B team of BJP, Shahnawaz Hussain of BJP said that both the parties are two ends of the river.