बिहार की नीतीश कुमार सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होना है. राजभवन में दोपहर करीब 12.30 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. सरकार बनने के करीब ढाई महीने के बाद कैबिनेट का विस्तार हो रहा है, जिसमें बीजेपी के बड़े नाम मंत्री बन सकते हैं. शाहनवाज हुसैन को कैबिनेट मंत्री का पद मिल सकता है, वहीं सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार की भी मंत्रिमंडल में एंट्री संभव है. आज होने वाले कैबिनेट विस्तार में कुल 17 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें से नौ भाजपा के खाते से जबकि आठ जदयू के कोटे से होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The much-awaited Bihar cabinet expansion will take place Tuesday, with senior BJP leader Shahnawaz Hussain likely to land a ministerial berth. Sushant Singh Rajput's brother Neeraj Kumar might take the oath today. Total 17 ministers will take oath today. Watch the video