scorecardresearch
 
Advertisement

Caste-Based Census पर PM Modi से क्या हुई बात? Nitish Kumar ने बताया

Caste-Based Census पर PM Modi से क्या हुई बात? Nitish Kumar ने बताया

जाति आधारित जनगणना को लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के अध्यक्षता में कुल 11 नेताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी शामिल हैं. पीएम के साथ हुई बैठक के बाद सीएम नीतिश ने कहा- प्रधानमंत्री के सामने रुपरेखा रखी गई है. जाति आधारित जनगणना के पक्ष में हमने बात रखी. पीएम ने हमारी बातें गंभीरता से सुनी. उम्मीद है कि पीएम इसपर गौर करेंगे. अभी जाति आधारित जनगणना को पीएम ने नकारा नहीं है. देखें वीडियो.

Bihar Chief Minister Nitish Kumar led an 11-member delegation meets Prime Minister Narendra Modi to discuss the caste census demand. CM says PM heard all our demands. CM urges PM to take an appropriate decision. PM hasn't rejected any of our demands. Our demand for a Caste-Based Census is unanimous. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement