बिहार के मुजफ्फरपुर में उस वक्त हडकंप मच गया जब बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम वैन पर हमला बोल दिया. दोनों तरफ से गोलीबारी शुरु हो गई. कैश वैन को लूट की कोशिश में बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की तो पुलिस वालों ने भी अपनी भारीभरकम बंदूकें संभाल लीं. एक दर्जन राउंड गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा गया. हालत ये थे कि सारे लोग छुप गए और बदमाश बड़े आराम से चलते बने. सवाल ये है कि लॉकडाउन के बीच कैसे बदमाश हथियारों के साथ यहां आ पहुंचे? पुलिस ने जांच नाम की फाइल खोल दी है और देखा जा रहा है कि क्या हुआ -कैसे हुआ.
Two bike-riders tried to loot an ATM cash van in Bihar's Muzaffarpur. When the police tried to stopped the criminals, they open fired at the police personnel. Watch the video for more information.