बिहार में डीएम की हत्या के दोषी आनंद मोहन कल जेल से पूरी तरह रिहा होने वाले हैं. 16 साल बाद जेल से आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार में जो राजनीतिक लड़ाई शुरू हुई है उसने हमारे देश में सत्ता और सियासत के चेहरे से नकाब उतार दिया है. कैसे कोई सरकार वोट की खातिर चुनिंदा अपराधी की सजा माफ करती है? देखिये.
Bihar Bahubali politician Anand Mohan killed a DM in Bihar and he is going to be completely released from jail tomorrow. How can a government pardon a selected criminal for the sake of votes? Watch this report.