लोक आस्था का महा पर्व छठ जहां आम और खास का कोई फर्क नहीं दिखता है यहां छठ पर्व पूरे धूमधाम से मनाई जाती है चारों तरफ छठ पूजा की धूम है हर तरफ छठ मैया की गीत गाए जा रहे है.इसी बीच पटना के फुलवारी शरीफ में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली है जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लोक आस्था के इस महान पर्व छठ में छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण फुलवारीशरीफ चौक पर किया हैं.