scorecardresearch
 
Advertisement

Chirag Paswan Arrested: पटना में चिराग पासवान गिरफ्तार, नीतीश की बर्खास्तगी के लिए LJP का मार्च

Chirag Paswan Arrested: पटना में चिराग पासवान गिरफ्तार, नीतीश की बर्खास्तगी के लिए LJP का मार्च

आज बिहार के लिए सियासी सरगर्मियों का दिन है. रांची में लालू यादव को चारा घोटाले के पांचवे केस में दोषी करार दिया गया है तो पटना में नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग पासवान ने हल्ला बोल दिया है. चिराग पासवान ने आज नीतीश कुमार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राजभवन तक के लिए मार्च निकाला. इस दौरान एलजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई. पुलिस की लाठी से एक महिला कार्यकर्ता जख्मी हो गई. इसके बाद हड़ताली मोड़ के पास पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और चिराग को गिरफ्तार कर लिया गया. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.

Lok Janshakti Party chief Chirag Paswan on Tuesday held a protest march in Patna to highlight the issue of unemployment in Bihar. Chirag Paswan today took out a march to the Raj Bhavan demanding the dismissal of the Nitish Kumar Government. During this, Police also lathi-charged the LJP workers and arrested the LJP chief Chirag Paswan. Watch.

Advertisement
Advertisement