scorecardresearch
 
Advertisement

अपनी ही पार्टी में बेगाने हुए Chirag Paswan, RJD-Congress ने दिया शामिल होने का न्योता

अपनी ही पार्टी में बेगाने हुए Chirag Paswan, RJD-Congress ने दिया शामिल होने का न्योता

LJP में आपसी फूट की खाई चौड़ी होती जा रही है. अब तक पार्टी का अध्यक्ष पद संभाल रहे चिराग पासवान के खिलाफ बागी सांसदों ने सबसे बड़ा मोर्चा खोल दिया है. अब चिराग पासवान से अध्यक्ष पद छीनने की भी तैयारी है. खबर आ रही है कि LJP की कार्यकारिणी की बैठक पटना में होगी. उधर चिराग पासवान को आरजेडी और कांग्रेस ने पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Amidst a rebellion of the LJP leadership against Chirag Paswan, the Congress and RJD have offered him to join their respective parties to strengthen the opposition in Bihar. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement