लोकजनशक्ति पार्टी में विद्रोह के बाद आज चिराग पासवान ने भी अपना शक्ति प्रदर्शन किया. दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई. उसके बाद आजतक से बात करते हुए उन्होंने आगे की रणनीति का खुलासा किया. इस दौरान चिराग ने बागी हुए नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा. दोनों चाचा-भतीजे के बीच पार्टी पर वर्चस्व के लिए जारी खींचतान के बीच अब चिराग पासवान सड़कों पर उतरकर भी संघर्ष करने के मूड में हैं. देखें ये वीडियो.
Locked in battle with uncle Pashupati Paras for control of the Lok Janshakti Party, Chirag Paswan demonstrated his power. Paswan held a national executive meeting in Delhi today. During the exclusive conversation with Aajtak, Paswan said he would hold a roadshow in Bihar on his father's birth anniversary next month, which is expected to make the situation clear to the rebels. Watch this video to know what else Chirag said.