बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया के विष्णु पद मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे, तो उनके साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी भी थे. इस पर विवाद हो गया है. मंसूरी ने कहा कि मेरा संयोग है कि मैं सीएम नीतीश कुमार के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में गया. मंदिर मुख्य द्वार पर अहिंदू प्रवेश वर्जित लिखा हुआ है. विष्णुपद मंदिर के सचिव गजाधर लाल पाठक ने बताया कि आज तक ऐसा नहीं हुआ था.
A row erupted on Monday after Bihar Chief Minister Nitish Kumar accompanied Bihar minority minister Mohammad Israil Mansuri inside the garbhgrah of Vishnupad temple.