scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Government Schools की हालत कितनी खस्ता, जब एक बच्चे ने नीतीश के सामने खोली थी पोल

Bihar Government Schools की हालत कितनी खस्ता, जब एक बच्चे ने नीतीश के सामने खोली थी पोल

नेताओं, अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ते. नेता, अधिकारी सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं कराते. सरकारी स्कूल मतदान केंद्र बनकर नेताओं की किस्मत तो तय कर देते हैं, लेकिन आम आदमी के बच्चों का भविष्य सुनहरा नहीं कर पाते. बिहार में सरकारी स्कूलों और शिक्षा की सच्चाई किसी सी छिपी नहीं है. 6 साल पहले पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही सरकारी स्कूलों का चुभता सच, कुमार राज नाम के बच्चे ने बताया था. छह साल पहले मुख्यमंत्री इस बच्चे के सीधे सवालों को सिर झुकाकर सुनते रहे थे. बाद में माला पहनाकर चले गए थे. देखें ये वीडियो.

Politicians and officers' children do not study in government schools. Government schools decide the fate of politicians by becoming polling stations, but they can't brighten the future of the common man's child. Six years ago, a child named Kumar Raj had told the stinging truth of government schools, in front of Chief Minister Nitish Kumar. Watch this video.

Advertisement
Advertisement