scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar में बढ़ा Corona से मौतों का आंकड़ा, Covid से अब तक 9429 लोग मरे

Bihar में बढ़ा Corona से मौतों का आंकड़ा, Covid से अब तक 9429 लोग मरे

बिहार में कोरोना से मौत की कुल संख्या में अचानक से बड़ोतरी देखी गई है. बिहार सरकार के जारी आंकड़ो के मुताबिक अब तक कोरोना से 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक बिहार में कोरोना से मौत के 5500 तक आंकड़े जारी किए गए थे. अब आंकड़ों में संशोधन के बाद 3900 से अधिक मौत की संख्या जोड़ी गई है, जिसके बाद अब बिहार में कोरोना से मरने वाला आंकड़ा 9429 तक पहुंच गया है.

The total number of deaths due to corona in Bihar has suddenly been increased. According to the data of the Bihar government, so far more than 9 thousand people have died due to corona. Till now, the death toll of the corona was around 5500. Now after the revision of the data, the death toll has now reached 9429.

Advertisement
Advertisement