scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Third Wave In Bihar! देखें क्या बोले सीएम नीतीश कुमार

Corona Third Wave In Bihar! देखें क्या बोले सीएम नीतीश कुमार

देश में कोरोना का नया आंकड़ा डराने वाला है. 24 घंटे में 9000 से ज्यादा केस आए हैं. अब सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वैक्सीनेशन तेज करने की है. बच्चों के टीकाकरण के साथ-साथ बूस्टर डोज पर भी अमल करने की जरूरत है. इसकी शुरूआत 3 जनवरी से होने जा रही है. केंद्र सरकार के इस फैसले से देश की बड़ी आबादी सुरक्षित होगी. एक तरफ ओमिक्रॉन का खतरा तो दूसरी ओर लगातार होती लापरवाही. देश के कोने-कोने से लापरवाही की तस्वीरें आ रही हैं, फिक्र बढ़ाने वाली खबरें मिलने लगी हैं. बिहार सरकार ने तो तीसरी लहर को लेकर अलर्ट कर दिया है. देखें.

Corona cases are again gaining pace in India. 9000 covid cases have been registered in the country in the last 24 hours. Several state governments are already putting the covid curbs back in place. What Bihar CM Nitish Kumar said over the surging corona cases, watch.

Advertisement
Advertisement