कोरोना के नए मामले की थमती रफ्तार के बीच हर प्रदेश सरकार अपने यहां लगे लॉकडाउन को हटा रही है. इसी कड़ी में बिहार में भी लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. करीब एक महीने के बाद बिहार के लोगों को लॉकडाउन से आजादी मिलेगी. हालांकि, शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 फीसदी के साथ सभी सरकारी और निजी कार्यालय शाम 4 बजे तक खुलेंगे, दुकानें 5 बजे तक खुलेंगी. बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 920 नए मामले सामने आए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar on Tuesday announced the easing of lockdown restrictions in the state after the daily cases dipped owing to covid curbs that began on May 5. CM Nitish Kumar clarified that the night curfew will be imposed in the state from 7 pm to 5 am. Watch the video for more information.