scorecardresearch
 
Advertisement

बढ़ते खर्च की वजह से उपलों से अंतिम संस्कार को मजबूर! देखें Buxar से ग्राउंड रिपोर्ट

बढ़ते खर्च की वजह से उपलों से अंतिम संस्कार को मजबूर! देखें Buxar से ग्राउंड रिपोर्ट

बिहार के बक्सर में गंगा में तैरते शवों की तस्वीर से देश हिल गया है. इसके बाद 24 घंटे में बक्सर की तस्वीर बदल गई . घाट पर पड़े शवों को जेसीबी की सहायता से जमीन में दफ़न कर दिया गया. लेकिन आज भी बक्सर के गंगा के तट पर शव बहकर आए. इन शवों की भले ही सरकारी आंकड़ों में गिनती न हो. ये वो शव हैं जिन्हें अंतिम संस्कार तक नसीब नहीं हुआ. सवाल ये है कि गंगा में लोगों के इन शवों को बहाने की नौबत क्यों आई ? इसके अलावा लकड़ियों से बढ़ते खर्च की वजह उपलों से शवों का अंतिम संस्कार को मजबूर होना पड़ रहा है. देखें वीडियो.

After 40 dead bodies found floating in Ganga in Buxar of Bihar on Monday. The dead bodies on the pier were buried in the ground with the help of JCB. But even Tuesday, some dead bodies were seen floating in the river. Now due to increasing expenses of wood, people are cremating dead bodies with the cow dung cake. Watch video.

Advertisement
Advertisement