scorecardresearch
 
Advertisement

भोजपुरी अभिनेत्री Nisha Upadhyay के भाई की शादी में जमकर टूटा Covid Protocol

भोजपुरी अभिनेत्री Nisha Upadhyay के भाई की शादी में जमकर टूटा Covid Protocol

भोजपुरी गायिका और अभिनेत्री निशा उपाध्याय अपने भाई की शादी में जमकर कोविड प्रोटोकॉल और नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करती नजर आई. यह विवाह समारोह बिहार के छपरा में 2 जुलाई की रात हुआ. इस शादी में तमाम भोजपुरिया सिने जगत के सितारों ने शिरकत की. दरअसल बिहार सरकार ने अनलॉक के दौरान भी रात 9 बजे से 5 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया हुआ है. इस दौरान शादी समारोह में बिना बैंड बाजा, डीजे के शादी समारोह में महज 20 लोगो की मौजूदगी में ही करने की अनुमति दी है. देखें पूरी खबर.

Bhojpuri singer and actress Nisha Upadhyay was seen violating the Covid protocols and night curfew at her brother's wedding. This marriage ceremony took place in Chhapra, Bihar on 2nd July. In this marriage, all Bhojpuri stars were present. The Bihar government has issued a night curfew order from 9 pm to 5 am even during the unlock. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement