scorecardresearch
 
Advertisement

'गांव-गांव श्मशान घाट बनवाएंगे', Nitish के मंत्री के बयान पर बवाल

'गांव-गांव श्मशान घाट बनवाएंगे', Nitish के मंत्री के बयान पर बवाल

बिहार में शमशान को लेकर सियासी शोर तेज हो रहा है. सरकार और विपक्ष इस मसले पर आमने सामने है. दरअसल, बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने बयान दिया है कि हम हर गांव में श्मशान बनाएंगे. नीतीश के मंत्री ने आगे कहा कि लोग कब्रिस्तान बनाते हैं और श्मशान भूल जाते हैं. लेकिन हम 85 प्रतिशत आबादी को भूल जाएं, ये हो नहीं सकता. वहीं इस बयान पर विपक्ष हमला करने से नहीं चूका. आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि जहां अस्पताल की जरूरत है, वहां सरकार श्मसान बनाने की कोशिश कर रही है. आरजेडी विधायक ने कहा कि हम बिहार में श्मशान नहीं बनाने देंगे. देखिए ये वीडियो.

The political noise over the crematorium is intensifying in Bihar. The government and the opposition are face to face on this issue. Minister in Bihar government, Samrat Choudhary said that we will build a crematorium in every village. Samrat Choudhary further said that people make graveyards and forget the crematoriums. But we will not forget about the 85 percent of the population. While on the other hand opposition is launching attacks over the issue. Watch this video.

Advertisement
Advertisement