बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक ने विवादित बयान दिया है. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि बिहार में यूपी की तरह गाड़ी पलटनी चाहिए यानी कि विधायक जायसवाल एनकाउंटर मॉडल की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में हत्या की तीन अलग-अलग घटनाओं ने सुशासन के दावे की पोल खोल दी है. नालंदा में बदमाशों ने एलआईसी के अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि पटना सिटी में छेड़खानी का विरोध करने पर एक मां को गोली मारी गई. इसके अलावा छपरा में वार्ड मेंबर की हत्या कर दी गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
BJP MLA Pawan Jaiswal from Bihar gave a controversial statement regarding encounter. In past 24 hours, three murder incidents have been reported in Bihar, and while reacting to this, BJP MLA said that like UP, car should be overturned in Bihar. Watch the video.