scorecardresearch
 
Advertisement

Darbhanga Parcel Blast: चलती ट्रेन में धमाके की थी साजिश! Lashkar और ISI का सामने आया कनेक्शन

Darbhanga Parcel Blast: चलती ट्रेन में धमाके की थी साजिश! Lashkar और ISI का सामने आया कनेक्शन

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल बम धमाके में केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने बड़ा खुलासा किया है. खुलासे में बताया गया है कि धमाके का पाकिस्तान से कनेक्शन है. एनआईए ने इस मामले दो मुख्य आरोपी इमरान मलिक और मोहम्मद नासिर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला कि ये दोनों लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं. 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर धमाका हुआ था. इस मामले में एनआईए ने 24 जून को जांच शुरू की थी. देखें वीडियो.

A suspected low-intensity blast in a parcel at Darbhanga Railway station has alerted agencies across the country. Investigating agency NIA has arrested two LeT operatives Imran Malik and Mohd. Nasir Khan from Hyderabad. Detailed examination of the accused and investigation continues to unearth the larger conspiracy. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement