scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: 800 करोड़ के अस्पताल की खुली पोल, अब डॉक्टरों-मेडिकल स्टाफ की भर्ती करेगी सरकार

बिहार: 800 करोड़ के अस्पताल की खुली पोल, अब डॉक्टरों-मेडिकल स्टाफ की भर्ती करेगी सरकार

बिहार के मधेपुरा में 800 करोड़ रुपये खर्च करके फाइव स्टार होटल जैसा आधुनिक अस्पताल बनाया गया. सरकार ने 500 बेड के इस अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल भी बनाया. लेकिन फिर भी अस्पताल कोरोना के मरीजों को बिना इलाज के लौटा रहा है. आज तक संवाददाता रोहित सिंह ने पड़ताल की तो पाया कि इस अस्पताल में बड़े-बड़े वॉर्ड तो हैं लेकिन ऑक्सीजन और डॉक्टर नहीं है. जिसके अभाव में जनता को इतने आधुनिक अस्पताल का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आजतक पर इस पर रिपोर्ट दिखाने पर प्रशासन की नींद खुली है. कोसी मंडल के कमिश्नर आज इस अस्पताल में पहुंचे. उन्होंने बैठक की और फैसला किया कि 15 डॉक्टरों की तुरंत भर्ती की जाएगी. जिसके वॉक इन इंटरव्यू 10 मई को लिए जाएंगे.

Jan Nayak Karpoori Thakur Medical College and Hospital, one of the largest state-run hospitals in Bihar's Kosi-Seemanchal region is unable to treat Covid patients due acute shortage of medical staff and liquid oxygen. Now commissioner of Kosi division has decided to start regular reinstatement of doctors and mercury medical staff.

Advertisement
Advertisement