IRCTC घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज पटना समेत देश के कई हिस्सों में छापेमारी की है. सबसे बड़ी छापेमारी पटना में हुई है. आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के पटना स्थित घर और कई ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. इस बीच, कैश फॉर जॉब स्कैम में भी देश के करीब 15 ठिकानों पर ईडी के सर्च ऑपरेशन की खबर है.
ED has raided the house of former RJD MLA Abu Dojana, close to Lalu Yadav in IRCTC scam case. ED has raided Dojana's house in Patna. Earlier, the house of former Bihar Chief Minister Rabri Devi was raided.