scorecardresearch
 
Advertisement

Plane Emergency Landing Video: इंजन में आग के बाद स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, देखें वीडियो

Plane Emergency Landing Video: इंजन में आग के बाद स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, देखें वीडियो

Plane Emergency Landing Video: पटना में एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में आग की खबर है. दिल्ली जा रहे इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है. इस विमान में 185 लोग सवार थे. स्पाइस जेट का विमान जो दिल्ली की तरफ जा रहा था. उड़ान के भरते ही देखा गया कि उसके एक विंग में आग लग गई थी जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग की गई. बताया गया है कि पहले तय किया गया था कि इस विमान को बिहटा एयरफोर्स पर लैंड कराया जाएगा, लेकिन फिर इस विमान को पटना के  जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही लैंड कराया गया. देखें वीडियो.

A SpiceJet aircraft made an emergency landing at Patna airport after its left wing caught fire. All 185 passengers are reportedly safe. Video surfaced of landing.

Advertisement
Advertisement