कोसी, गंडक, बागमती, कमला बलान, गंगा, बूढ़ी गंडक, सरयू, पुनपुन, महानंदा, सोन, लखनदेई, अवधारा, फाल्गू. ये वो नदियां हैं जो बिहार में जितनी खुशहाली नहीं लातीं उससे ज्यादा तबाही का कारण हर साल बन जाती हैं. बिहार में बाढ़ (Bihar flood) एक ऐसी कहानी बन चुकी है जिसके हालात में साल दर साल कभी कोई सुधार होता नहीं दिखा. अभी बिहार के अलग-अलग हिस्सों लगातार ऐसे तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां सड़क, रेलवे लाइन, घर पानी में डूबे दिख रहे हैं. लोग अपने घर को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. देखें वीडियो.
Thousands of people have been affected by a flood that has hit Bihar's 11 district in the wake of torrential rains that lashed catchment areas of Nepal recently causing a rise in water levels of the rivers. Watch the video for more information.